Events and Activities Details
Event image

Speech Competition organized by Hindi Department on 13.05.2022.


Posted on 17/05/2022

राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में 'आजादी के अमृत महोत्सव' के तहत हिंदी विभाग द्वारा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। विभिन्न विषयों पर छात्राओं ने भाषण दिए। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य छात्राओं का भाषिक क्षमता का विकास करना और मौखिक झिझक को दूर कर आत्मविश्वास को बढ़ाना। इस कार्यक्रम के निर्णायक मंडल की भूमिका में सहायक आचार्या मधुबाला, अर्थशास्त्र विभाग की प्रो. बिमला व डॉ. रेनू सोढ़ी उपस्थित रहे। उन्होंने छात्राओं के आत्मविश्वास एवं विषय वस्तु की सराहना की। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. आशा सहारण ने कहा की इस तरह की गतिविधियों में भाग लेने से छात्राओं के कौशल का विकास होता है। हिंदी विभागाध्यक्ष मधुबाला ने चयनित छात्राओं को बधाई दी। प्रतियोगिता में स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा पूजा गोयल ने प्रथम, स्नातक द्वितीय वर्ष की छात्रा सुनैना ने द्वितीय व स्नातक तृतीय वर्ष की छात्रा अंजली ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।