Events and Activities Details |
First Aid Training Organized by Home Science Department and NSS
Posted on 07/11/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में दिनांक 6 अक्टूबर 2024 को गृह विज्ञान विभाग द्वारा एक दिवसीय प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण का आयोजन एन एस एस के साथ किया गया। रेड क्रॉस विभाग हिसार से श्री कुलदीप प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षक तथा श्री मनदीप ने छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा इसके लाभ तथा विभिन्न प्रकार की विधियां जिनके माध्यम से प्राथमिक चिकित्सा दी जाती है उनके बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा किस प्रकार से कृत्रिम श्वसन क्रिया यानी कि पीसीआर दिया जाता है उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सतबीर सिंह सांगा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राथमिक चिकित्सा किस प्रकार से किसी भी व्यक्ति की जान बचाने में सहायक है तथा छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा की जानकारी का हमारे दैनिक जीवन में महत्व पर प्रकाश डाला। प्रोफेसर डॉ. शशिकला यादव गृह विज्ञान विभागाध्यक्ष ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया तथा छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा के लिए हमेशा तत्पर रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर सुश्री हिना पाहूजा तथा सुश्री मधु भी उपस्थित थे ।
|