Events and Activities Details
Event image

Republic Day Celebration


Posted on 31/01/2024

राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में 75वां गणतंत्र दिवस देशभक्ति की भावना एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इस अवसर पर प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने छात्राओं एवं स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा संविधान हमें कर्तव्यों के निष्पादन की याद दिलाता है और यदि हम अपने कर्तव्यों को संपूर्णता में देश सेवा को ध्यान में रखते हुए निष्पादित करते हैं तो हमें विश्व गुरु बनने से कोई रोक नहीं सकता । क्योंकि अधिकारों की प्रतिपूर्ति के लिए जो संसाधन चाहिए वह हम सब कर्तव्यों की मन से पालना करके ही पैदा कर सकते हैं ।उन्होंने कहा कि याद करिए, बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर, सरदार भगत सिंह और सुभाष चंद्र बोस के सपनों का भारत कैसा रहा होगा और यह मानकर चलिए कि आज यदि आप भगत सिंह की बहन होती, यदि आप भगत सिंह के भाई होते, भगत सिंह के माता-पिता होते या भगत सिंह के पड़ोसी होते और उनको फांसी दी जाती तो आपके दिल पर क्या गुजरती। डॉ आर्य ने आगे कहा कि हम आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं और रात को चैन की नींद सो रहे हैं, आजादी का आनंद ले रहे है, यह सब हमारे उन सैनिकों की बदौलत है जो माइनस 50 डिग्री हाड कंपाने वाली सर्दी में और प्लस 50 डिग्री जलती हुई आग में, देश की सीमा पर अपना सीना तानकर खड़े रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक श्री सतबीर ने किया । कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई । महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने देश को आजादी दिलाने में शहीद हुए वीर जवानों को नमन और श्रद्धांजलि अर्पित की । इस अवसर पर बारी-बारी से शिक्षक और छात्राओं ने अपने विचार रखें। सभी लोग देश भक्ति की भावना से ओत प्रोत नज़र आए । अंत में राष्ट्रगान और वन्दे मातरम् के नारों के साथ पवित्र तिरंगे को प्राचार्य सहित समस्त प्राध्यापक, कर्मचारी और छात्राओं के द्वारा सलामी दी गई।