News Details
News image

Orientation Program for BSc First Year Students


Posted on 13/09/2022

12 सितंबर 2022 को साइंस विभाग द्वारा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए ऑरीएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत गणित विभागाध्यक्ष डॉ. हर्षा ने छात्राओं के स्वागत से की । इसके बाद उन्होंने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपको अपने भविष्य निर्माण के लिए अनुशासन में रहकर अपने उद्देश्य के प्रति समर्पित भाव रखना चाहिए तथा अपने किसी भी समस्या के समाधान हेतु अपने मेंटर्स एवं प्राध्यापकों से सम्पर्क करना चाहिए । तत्पश्चात् महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने छात्राओं को अपने महाविद्यालय के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया की छात्राओं को कॉलेज में नियमित रूप से आना है और अनुशासन का पालन करना है। छात्राओं को अपने संबोधन में उन्होंने Educate, Empower, Enrich करने पर जोर दिया। छात्राओं को अपनी एनर्जी को सही दिशा में लगाना है। प्राचार्या डॉ. आशा सहारण ने अंग्रेजी भाषा को सीखने, मानसिक विकास, फीमेल बॉन्डिंग बढ़ाने पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा की आज के युग में आप सभी को कंप्यूटर साक्षर बनना है। अपने में बिजनेस स्किल्स का विकास भीं करना है। इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम में कंप्यूटर विभागाध्यक्ष श्री अमित बंसल, प्रो विपिन बब्बर, मैडम गरिमा मान , भौतिकी विभाग से मैडम पूनम, और गणित विभाग के सभी प्राध्यापिकाएं उपस्थित थी।