News Details
News image

Rangoli and Speech Competition Organized by Psychology Department


Posted on 11/10/2022

10.10.2022 को 'विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस' के अवसर पर मनोविज्ञान विभाग द्वारा 'मानसिक स्वास्थ्य' विषय पर रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। छात्राओं ने रंगोली में प्रकृति, योग व मानसिक स्वास्थ्य का ताल्लुक दिखाने वाले चित्रों का चित्रण किया। भाषण में भी छात्राओं ने मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव डालने वाले कारकों और मनोविज्ञान की नई-नई रिसर्च पर प्रकाश डाला। रंगोली में मुस्कान, अंजलि और मनीषा की टीम क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही तो भाषण में ईशा, निशा व गीता क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका प्रोफेसर डॉ॰ एलिजा कुंडू व सहायक प्राध्यापक सतबीर ने निभाई। यह कार्यक्रम मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह व प्राध्यापक रमेश कुमार के नेतृत्व में तथा प्रोफेसर डॉ॰ एलिजा कुंडू के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।