News Details
News image

An Extension Lecture on the Occasion of World Suicide Prevention Day


Posted on 11/09/2022

10 सितंबर को 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस' के अवसर पर राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में मनोविज्ञान विभाग व एनएसएस प्रकोष्ठ द्वारा व्याख्यान का आयोजन करवाया गया। जिसमें डिप्टी सीएमओ डॉ मुकेश के नेतृत्व में सिविल हॉस्पिटल, हिसार की टीम (डॉ नवनीत; नोडल ऑफिसर, डॉक्टर पूनम दहिया;मनोचिकित्सक, डॉ प्रशांत; मनोचिकित्सक, डॉक्टर शालू डांडा; क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, डॉ ऋतु, मिस बबली और मिस्टर अतुल कुमार उपस्थित रहे। टीम का स्वागत और मंच का संचालन मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह द्वारा किया गया। वक्ताओं ने आत्महत्या के कारणों और बचाव के बारे में विस्तार से बताया और आत्महत्या की रोकथाम के लिए छात्राओं को जागरूक किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ आशा सहारण ने भी अपने वक्तव्य में छात्राओं को सकारात्मक सोच रखने और आत्मबल संपन्न होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में 'विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस' विषय पर बच्चों के लिए प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें सोनी गर्ग प्रथम, रीनू द्वितीय व भावना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में एनएसएस प्रोग्राम अधिकारी प्रोफेसर प्रवीण चहल और प्रोफेसर शाइना उपस्थित रही।