Events and Activities Details
Event image

A Visit to Psychology Department of GJUST, Hisar


Posted on 20/05/2022

दिनांक 18 मई 2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार के मनोविज्ञान विभाग की लगभग 70 छात्रों द्वारा 'व्यवहारिक मनोविज्ञान विभाग' (GJUS&T, Hisar) का शैक्षणिक भ्रमण किया गया।प्राध्यापक डॉ संजय परमार द्वारा सभी का स्वागत हुआ और मनोविज्ञान विभाग के बारे में व यहां पर चलने वाले कोर्स, सिलेबस तथा एडमिशन के प्रोसेस के बारे में बताया गया। डॉक्टर करुणा गैरा द्वारा 'मनोविज्ञान में कैरियर' विषय पर संबोधित किया गया और बताया कि बीए के बाद मनोविज्ञान विषय में कहां से क्या-क्या कोर्स किए जा सकते हैं और एंट्रेंस की तैयारियां कैसे की जाए, इसके बारे में गाइड किया गया। प्रोफेसर संदीप राणा जी ने भी खुशहाल जीवन व कैरियर में सफलता का मंत्र छात्राओं को दिया। विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू ने सभी छात्राओं को लैब का भ्रमण करवाया और मनोविज्ञान में उपयोग में आने वाले विभिन्न उपकरणों के बारे में जानकारी दी। वापसी से पहले राजकीय महिला महाविद्यालय के मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह और डॉ रेनू सोढ़ी द्वारा सभी प्रोफेसर तथा प्राध्यापकों का आभार व्यक्त किया गया। इस प्रकार एक सफल शैक्षणिक भ्रमण संपन्न हुआ।