Events and Activities Details |
Two minutes silence was observed by all staff members and students in memory of the martyrs
Posted on 09/02/2025
30.01.2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों की याद सभी स्टाफ सदस्यों व विद्यार्थियो द्वारा दो मिनट का मौन धारण किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ सतबीर सांगा ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि हमे देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के बलिदान को कभी नहीं भूलना चाहिए। इस तरह के कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य य़ह है कि हम शहीदों की कुर्बानी को याद रखते हुए अपने कर्तव्यों का सही तरह से पालन करे व देश के उत्थान में अपना रोल अदा करे। इस अवसर महाविद्यालय के वरिष्ठ स्टाफ सदस्य डॉ एलिजाबेथ कुंडू और डॉ सत्येन्द्र यादव और डॉ शशि कला यादव और मीडिया प्रभारी विपिन बब्बर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हीना पाहुजा और मधु बाला महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका शाइना व अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
|