Events and Activities Details
Event image

Inauguration of One Week Workshop on "Personality Development" Organized by Placement Cell


Posted on 22/09/2022

22 सितंबर 2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में "प्लेसमेंट सैल" के अन्तर्गत "Personality Development " विषय पर आज से शुरू हुए एक साप्ताहिक कार्यशाला का आयोजन महाविधालय के प्रांगण मे किया गया। इस कार्यशाला की शुरुवात हीना पाहुजा ने अपने शब्दों से अतिथि, प्राचार्या व छात्राओं के स्वागत से करते हुए की। प्राचार्या डॉ आशा साहरण ने सैल को बधाई देते हुए छात्राओं को आधुनिक युग के समान चलते हुए, अपने व्यक्तित्व मे विकास करने की सीख दी। कार्यशाला के मुख्य वक्ता Nandi foundation Pvt. Ltd. के प्रशिक्षक विनीत मेहता ने व्यतित्व में निखार लाने के लिए तथा कैसे छात्राएं खुद को नौकरी मे खुद को साक्षात्कार के लिए तैयार कर सकती है आदि से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्लेसमेंट सैल कि संयोजिका अनिता तनेजा ने कार्यकर्म को शुरू करते हुऐ छात्राओं को अंदरूनी सुंदरता को बनाए रखते हुए नैतिक जिम्मेदारी को स्वीकार करते हुए जीने की सलाह दी। इस कार्यशाला में अंतिम वर्ष के सभी छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।