Events and Activities Details
Event image

Awareness Rally


Posted on 04/02/2022

दिनांक 03.02.2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रिय सेवा योजना, महिला प्रकोष्ठ एवं तम्बाकू निषेध प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में प्राचार्या डॉ आशा सहारन की अध्यक्षता में नशे की लत एवं दहेज़ प्रथा जैसी कुरीतियों के प्रति जागरूकता फ़ैलाने के लिए रैली का आयोजन किया गया I कार्यक्रम का प्रारम्भ डॉ आशा सहारन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया I उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा की आज का युवा नशे की लत में जकड़ता जा रहा है, इस बुराई को दूर करने के लिए छात्राओं द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और कहा की भविष्य में भी महाविद्यालय इस दिशा में कदम उठाता रहेगा I यह रैली राजकीय महिला महाविद्यालय से शुरू होकर बरवाला चुंगी एवं पुलिस लाइन से होते हुए महाविद्यालय में आकर समाप्त हुई । इस रैली के दौरान छात्राओं ने नशा मुक्ति एवं दहेज़ विरोधी नारो द्वारा लोगो को जागरूक किया I साथ ही साथ नशे की बुराइयां दिखाते हुए छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक भी प्रस्तुत किया गया I