Events and Activities Details
Event image

Joy of Giving


Posted on 10/01/2024

9-1-2024 को “जॉय ऑफ़ गीविंग” मुहीम के तहत मुगफली, रेवड़ी व मिठाई इक्कठी की गयी, इसमें महाविधालय के सभी स्टाफ सदस्य व स्वयंसेवकों ने योगदान दिया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा की सेवा भावना से कर्म करके हम समाज में बदलाव ला सकते हैं। उन्होंने दानवीर कर्ण की मिसाल देते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का बहुत महत्व है व दान हमारे हृदय को विशाल बनाता है। यह समान महाविद्यालय परिवार की तरफ़ से राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा लोहड़ी के अवसर पर वृद्धाश्रम में वितरित किया जाएगा तथा वहां पर उपस्थित सम्माननीय बुजुर्गो के मिलकर इस महत्वपूर्ण त्यौहार को हर्ष और उल्लास के साथ मनाएंगे। इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ. एलिज़ा कुण्डू, डॉ. नीलम दाहिया, श्री सतीश सिंगला , शशिकला यादव, अन्य वरिष्ठ सदस्य व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हिना पाहूजा व शाइना तहरिया उपस्थित रहे।