Events and Activities Details |
Cleanliness Drive in Hostel
Posted on 18/09/2022
18.09.2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के सरस्वती छात्रावास में प्राचार्य डॉ आशा सहारण जी के संरक्षण में एक दिवसीय सफाई अभियान चलाया गया। इस सफाई अभियान में छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया । इसमें लगभग 55 छात्राओं की भागीदारी रही प्राचार्य डॉ आशा सहारन जी ने छात्राओं को छात्रावास में मिलजुल कर रहने व साफ-सफाई रखने के लिए प्रोत्साहित किया एवं छात्राओं द्वारा किए गए सफाई कार्य को सराहा । छात्राओं ने खूब मस्ती की एवं अपने छात्रावास की घर की तरह साफ सफाई की ।इस अवसर पर छात्रावास वार्डन कुमारी विमला देवी छात्रावास अधीक्षक सोनिका सिहाग गणित अध्यापिका आरजू उपस्थित रहे।
|