Events and Activities Details
Event image

"Ek Ped Maa Ke Naam" campaign


Posted on 02/09/2024

राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के छात्रावास में दिनांक 12/8/24 एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर की गई। इस अभियान की शुरुआत ग्रीन हिसार फिट हिसार संस्था के साथ मिलकर की गई। आज इस संस्था के द्वारा महाविद्यालय में लगभग 65 पौधे लगाए गए। प्राचार्य डॉक्टर रमेश आर्य ने कहा कि पूरे भारत में पर्यावरण संरक्षण पर बड़े स्तर पर कार्य चल रहा है। एक पौधा मां के नाम की मुहिम में राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में कार्यरत लगभग 100 स्टाफ सदस्य आगे बढ़कर आए है। प्रत्येक शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक कर्मचारी 21 पौधों को गोद लेगा और पौधों को बच्चों की तरह संभालने का कार्य करेगा। डॉ. रमेश आर्य ने आगे बताया कि हम इस पृथ्वी से जाते वक्त दो पौधों की लकड़ी साथ में लेकर जाते हैं। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति से प्रार्थना है कि वह 15 अगस्त के शुभ अवसर पर अपने हिस्से के कम से कम दो पौधे अवश्य लगाएं। ग्रीन हिसार फिट हिसार के संस्थापक डॉ रमेश सिंह ने बताया कि उनकी संस्था प्रतिदिन नई-नई जगह पर पौधारोपण अभियान चलाती हैं। उन्होंने निर्णय लिया कि महाविद्यालय में जब भी मैनपॉवर और पौधारोपण में रखरखाव की आवश्यकता होगी तो वह पूर्ण रूप से महाविद्यालय का सहयोग करेंगे। बता दें कि ग्रीन हिसार फिट हिसार का महाविद्यालय के साथ एमओयू है। छात्रावास वार्डन श्रीमती विमला देवी ने कहा कि पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए सभी का सामूहिक प्रयास जरूरी है। पेड़ पौधे सिर्फ विश्व पर्यावरण दिवस पर ही नहीं बल्कि जन्म दिन व सालगिरह जैसे शुभ अवसरों पर भी लगाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधों के रखरखाव और भविष्य में पौधा रोपण करने के लिए हम छात्रों को भी शामिल करेंगे। एक पेड़ मां के नाम अभियान की नोडल ऑफिसर डॉक्टर किरण बिश्नोई ने कहां की यह अभियान ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ाने, धरती का तापमान कम करने, भूजल स्तर को ऊपर लाने और प्रदूषण नियंत्रण में महत्वपूर्ण योगदान करने में समर्थ होगा।