Events and Activities Details |
Educational Tour organized by Commerce Department
Posted on 03/03/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की कॉमर्स एवं साइंस विभाग की छात्राएं 3 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण (27, 28, 29-02-2024) के लिए दिनांक 27 फरवरी को जयपुर, अजमेर व पुष्कर टूर पर गई। टूर के प्रथम दिन छात्राओं ने धार्मिक स्थल सालासर खाटू श्याम जी के दर्शन करते हुए जयपुर की ओर रवाना हुई । टूर के दूसरे दिन सभी छात्राओं ने पिंक सिटी के नाम से जाने वाले शहर जयपुर का भ्रमण किया, जिसमें उन्होंने नाहरगढ़ किला, जंतर मंतर, अल्बर्ट म्यूजियम, चिड़ियाघर, द रॉयल पैलेस और अन्य प्राचीन स्मारकों को देखा और भारत के इतिहास, कला और आर्किटेक्चरल इंजीनियरिंग को नजदीकी से देखा और सराहा। छात्राओं को आर्टिकल 370 की फिल्म का लुत्फ उठाते हुए देश के वर्तमान राजनीतिक मुद्दों से भी अवगत कराया गया। इस शैक्षणिक भ्रमण को कॉमर्स विभाग की छात्राओं ने कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष श्री सतीश सिंगला के नेतृत्व में स्वयं ही संगठित किया। इस तीन दिवसीय टूर में छात्राओं ने बहुत अनुशासन में रहकर टूर का आनंद लिया और बहुत ही रोचक जानकारियां प्राप्त की। महाविद्यालय के कॉमर्स विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर अनीता तनेजा, हीना पाहुजा, एसोसिएट प्रोफेसर श्री अमित बंसल एवं श्री विपिन बब्बर ने टूर इंचार्ज की भूमिका निभाते हुए छात्राओं के साथ टूर पर रहे।
|