Events and Activities Details |
Participation in Rojgar Mela
Posted on 27/12/2023
26-12-2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की 73 छात्राओं ने स्वदेशी जागरण मंच, रोज़गार महा निदेशालय, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय, भारत सरकार, हिसार, बीसीई एजुकेशन सोसाइटी, हिसार एवं मण्डल रोज़गार कार्यालय, हिसार द्वारा आयोजित “रोज़गार मेले” में भाग लिया । इस मेले में भिन्न भिन्न क्षेत्रों जैसे आईटी, रिटेल, इन्शुरन्स, फाइनेंस, केमिकल आदि से विभिन्न कंपनियों ने साक्षात्कार लिए । महाविद्यालय की छात्राओं में मेले में भाग लेने के लिए भरपूर उत्साह दिखाई दिया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो रमेश आर्य ने छात्राओं को रोज़गार मेले में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया और कहा कि इस तरह के मेले में भाग लेने से छात्राओं के व्यक्तित्व विकास में वृद्धि होती है और उनके अंदर आत्मविश्वास बढ़ता है । महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ एलिज़ा कुंडू ने कहा कि छात्राओं के लिए ऐसे रोज़गार के अवसर अत्यंत सराहनीय है, इस तरह के रोज़गार मेलों में भाग लेने से छात्राओं में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता के गुण बढ़ते है । इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री सतीश सिंगला, प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ वसुंधरा, श्रीमती शाइना, ममता, शालू, गगन आदि सदस्य उपस्थित रहे ।
|