Events and Activities Details |
National Level Online Sarasvati gaayan competition to be organized by Music department
Posted on 09/02/2022
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार के संगीत विभाग द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की 'ऑनलाइन सरस्वती वंदना गायन प्रतियोगिता' का आयोजन किया गया। इसमें हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों से प्रतिभागियों ने अपनी सरस्वती वंदना गायन की वीडियो बनाकर भेजी। इस प्रतियोगिता का परिणाम 8 फरवरी को घोषित किया गया जिसमें आंचल (मुरादाबाद) प्रथम स्थान पर रही, सुरेंद्र (करनाल)और प्रगति शर्मा (मेरठ) द्वितीय स्थान पर रहे।यवंत सिंह, युगल (पंजाब)और मेघा गुप्ता (मेरठ) तृतीय स्थान पर रहे। निर्णायक की भूमिका में पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के संगीत विभाग से डॉ॰अनिल शर्मा जी, राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार से श्रीमान सतबीर और डॉ रणधीर सिंह जी रहे। यह प्रतियोगिता प्राचार्या डॉ॰ आशा सहारन जी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।
|