Events and Activities Details |
Speech Competition Organized by Sociology Department
Posted on 28/10/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग द्वारा 22.10.2024 को आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रूचि दिखाई। समाजशास्त्र अध्यक्षा डा० नीलम दहिया ने बताया कि छात्राओं ने बढ़ती नशाखोरी और सोशल मीडिया का समाज पर प्रभाव और भारत में लैंगिक असमानता विषयों पर अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका प्राध्यापिका डा० रेनू सोडी और बिमला देवी और श्रीमती एकता चावला ने निभाई। तृतीय वर्ष की छात्रा पिंकी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जिसमें उसने सोशल मीडिया के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं के बारे में बताया। तृतीय वर्ष की छात्रा रूपेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा उसने बढ़ती नशाखोरी पर अपने विचार प्रकट किए और कहा नशे को छोड़ों रिश्ते जोड़ों। प्रथम वर्ष की छात्रा किरण ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा उसने भी अपने विचार बढ़ती नशाखोरी पर प्रस्तुत किए और कहा जन जन ने यह ठाना है नशे को मिटाना है। इस प्रतियोगिता के सफल प्रबंधन और संचालन में समाजशास्त्र प्राध्यापिका डा० नीलम दहिया का योगदान सराहनीय रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा० सतबीर सिंह सांगा ने विजेता छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि सामाजिक बुराईयों को मिटाने में छात्राओं को बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए।
|