Events and Activities Details
Event image

Prize Distribution Function


Posted on 31/01/2024

20.01.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में ‘वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह, प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने सरस्वती वंदना के साथ किया। प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि यह उत्कृष्ट समारोह हमारी प्यारी छात्राओं की शैक्षणिक, खेल, सांस्कृतिक और अन्य क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए किया गया है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों से आने के बावजूद भी छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करना अत्यंत सराहनीय है। प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने महविद्यालय की गतिविधियों की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने सभी को कॉलेज द्वारा संचालित गतिविधियों, कार्यक्रमों में छात्राओं की भागीदारी, स्टाफ उत्कृष्टता, कॉलेज उन्नयन आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी। प्राचार्य ने मुख्य अतिथि राज्य सूचना आयुक्त डॉ. जगबीर सिंह, निवर्तमान मेयर गौतम सरदाना, विशिष्ट अतिथि उच्च शिक्षा विभाग के उप निदेशक डॉ. सुखविंदर सिंह एवं सम्मानित अतिथि एवं अंतरराष्ट्रीय बाजरा वर्ष-2023 की ब्रांड एंबेसडर सुश्री मीनू कालिरमन का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। मुख्य अतिथि डॉ. जगबीर सिंह ने विजयी छात्राओं को बधाई दी और उन्हें प्रेरित किया कि आगे भी वें पूरे आत्मविश्वास से अपने लक्ष्य की ओर बढ़ें। मुख्य अतिथि गौतम सरदाना ने छात्राओं को अपने उदाहरण से समझाया कि यदि आप अपना लक्ष्य तय कर लें और पूरी निष्ठा और लगन से कार्य करें तो सफलता आपके कदम चूमेंगी। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुखविंदर ने कहा कि वर्तमान समय में आत्म अनुशासन और सुनने एवं सही समझने की शक्ति अत्यंत महत्वपूर्ण है। औपचारिक समारोह के बाद पुररस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इसमें खेल, शिक्षा, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे विभिन्न क्षेत्रों में सफल छात्राओं को नकद राशि एवं प्रमाण पत्रों से सम्मानित किया।इस दौरान जो पुरस्कार दिए गए, उनके अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों में, 38 छात्रों ने अपने संबंधित पाठ्यक्रमों में शीर्ष तीन स्थान धारक होने के लिए कॉलेज कलर प्राप्त किया व अपनी-अपनी कक्षाओं में विभिन्न विषयों के टॉपर्स को भी सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक गतिविधियों में एमए-द्वितीय से सुखविंदर कौर ने इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में वाद-विवाद में प्रथम स्थान हासिल करने के लिए कॉलेज कलर प्राप्त किया, इसी के साथ बीए तृतीय वर्ष की मुस्कान को इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार हासिल करने और वन एक्ट प्ले में दूसरा स्थान पाने के लिए कॉलेज कलर प्राप्त हुआ। एमकॉम प्रथम की रीतिका को इंटर-जोनल यूथ फेस्टिवल में हरियाणवी सोलो एवं ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया। बीएससी नॉन-मेडिकल-द्वितीय से प्रतिभा को इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल में वन एक्ट प्ले में दूसरा स्थान हासिल करने पर कॉलेज कलर मिला। बीए-तृतीय की प्रिया यादव को सर्वश्रेष्ठ ‘पुस्तकालय उपयोगकर्ता’ का पुरस्कार मिला। बीकॉम तृतीय की भावना को ‘सर्वश्रेष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक’ का पुरस्कार मिला और बीएससी तृतीय की रमन को ‘सर्वश्रेष्ठ कैंपर’ का पुरस्कार मिला। खेल के क्षेत्र में बीए-तृतीय की किरण को सर्कल कबड्डी टीम में रजत पदक, जीजेयू द्वारा आयोजित 4&400 मीटर रिले रेस में रजत पदक और 4&100 मीटर रिले रेस में कांस्य पदक प्राप्त करने के लिए सम्मानित किया गया। बीएससी प्रथम की कोमल को हेप्टाथलॉन स्पर्धा में स्वर्ण पदक विजेता होने के लिए पुरस्कृत किया, बीएससी तृतीय नॉन मेडिकल की भावना को दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित नॉर्थ जोन इंटर यूनिवर्सिटी शतरंज चैंपियनशिप में प्रतिनिधित्व के लिए कॉलेज कलर मिला।