Events and Activities Details
Event image

An Extension Lector on " UPSC Decoded"


Posted on 31/01/2024

18-01-2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा “यूपीएससी डिकोडीड” विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में श्री योगेश्वर कुमार यादव, उप क्षेत्रीय रोज़गार अधिकारी मुख्य वक्ता रहे । मंच संचालन श्रीमती शाइना ने किया । सबसे पहले महाविद्यालय प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । उन्होंने कहा कि आज के समय में रोज़गार के अवसरों की जागरूकता बहुत अहम भूमिका निभाती है । यूपीएससी जैसी सम्मानित परीक्षा की जानकारी छात्राओं को अपना रास्ता चुनने में सहायक भूमिका निभाएगी । अपने व्याख्यान में मुख्य अतिथि श्री योगेश्वर ने यूपीएससी द्वारा आयोजित भिन्न भिन्न प्रकार की परीक्षाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । उन्होंने विषय विशेष परीक्षाओं जैसे भारतीय आर्थिक सेवा, भारतीय सांख्यिकीय सेवा, सहायक श्रम आयुक्त, अकाउंट ऑफिसर आदि की बारे में विस्तार से चर्चा की, उनके पाठ्यक्रम की बारे में बताया, परीक्षा पैटर्न समझाया और परीक्षा की तैयारी के लिए विशेष टिप्स दिए । व्याख्यान के बाद सवाल जवाब का सत्र रखा गया जिसमें छात्राओं ने अपने प्रश्न पूछे । अंत में वाणिज्य विभाग्याधक्ष श्री सतीश सिंगला ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद किया एवं प्राचार्य और कौंसिल सदस्यों ने उन्हें सम्मानित किया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ एलिज़ा कुंडू,, प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ वसुंधरा, शाइना, मनीषा आदि उपस्थित रहे ।