Events and Activities Details
Event image

Inauguration of NSS Seven Day Camp


Posted on 03/03/2024

एनएसएस कैंप से विद्यार्थियों में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना विकसित होती है : डॉ. रमेश आर्य दिनांक 02.03.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एनएसएस सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ हुआ। यह शिविर धाँसू गाँव में “आत्मनिर्भर भारत” की थीम पर आयोजित किया गया है। शिविर की मंगल शुरुआत के लिए यज्ञ हवन विश्व कल्याण संस्था के सहयोग से वैदिक हवन करवाया गया। इस दौरान स्वयंसेवकों व स्टाफ सदस्यों द्वारा मंत्रोच्चरण व परमात्मा की स्तुति द्वारा शिविर का शुभारंभ किया गया।शिविर के उद्घाटन समारोह में सजग के प्रदेशाध्यक्ष श्री सत्यपाल अग्रवाल, सामाजिक संस्था सजग के प्रदेशाध्यक्ष, डॉक्टर प्रमोद योगार्थी, प्राचार्य दयानंद ब्रह्मा महाविद्यालय, अनिल सिंगला मंगाली वाला प्रधान, लाडली वेलफेयर चैरिटेबल ट्रस्ट, हिसार, दूनी चंद गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरियाणा अग्रवाल विकास संगठन, हिसार, रामपाल चौहान कार्यकारिणी सदस्य मौजूद रहे। अतिथियों का स्वागत एनएसएस की कार्यक्रम अधिकारी शाईना तहरिया और हिना पाहुजा द्वारा किया गया। एनएसएस कैंप के शुभारंभ के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने कहा कि एनएसएस कैंप के दौरान छात्र समाज के लिए निःस्वार्थिक कार्य करके उसमें योगदान करते हैं। इससे छात्रों में राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी की भावना और सेवा भावना विकसित होती है। एनएसएस कैंप में छात्रों को अलग-अलग सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूकता प्राप्त होती है। कैंप में विद्यार्थी समाज में होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। डॉ. आर्य ने आगे कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में नैतिकता, साहसिकता और सहयोग की भावना विकसित करने में मदद करता है तथा प्राकृतिक संसाधनों के महत्व को समझने और संरक्षण के लिए जागरूक करता है। एनएसएस कैंप के माध्यम से विद्यार्थी समाज के लिए आदर्श नागरिक बनता है और साथ-साथ अपने व्यक्तिगत आत्मविश्वास को भी बढ़ता है। सामाजिक संस्था सजग के अध्यक्ष सत्यपाल अग्रवाल ने कहा कि आज प्रतिस्पर्धा के युग में मानसिक तनाव लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है और लोग इस तनाव से बचने के लिए दर-दर भटक रहे हैं जबकि तनाव से बचने या तनाव न होने के सभी उपाय हमारे स्वयं के पास मौजूद है ।