Events and Activities Details |
A Lecture on "Enhancing Happiness"
Posted on 07/05/2022
दिनांक 06-05-2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में मनोविज्ञान विभाग द्वारा 'पोस्टर एग्जीबिशन' लगाई गई और 'इन्हान्सिंग हैप्पीनेस' विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर प्रो० मंजू (चेयर पर्सन मनोविज्ञान विभाग, जीजेयू,हिसार) को आमंत्रित किया गया। वक्ता द्वारा जीवन को खुशहाल बनाने के लिए व्यवहारिक बातें बताई गई ।प्रिंसिपल डॉ आशा सहारण द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया और उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलापों में भी बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। व्याख्यान के बाद पोस्टर एग्जिबिशन का निरीक्षण किया गया और प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थानों की घोषणा की गई, जिसमें प्रथम स्थान पर नीलम, अश्विनी, द्वितीय स्थान पर संजू, प्रियंका और तृतीय स्थान पर रंजू, अंजलि रही। विजेताओं को उचित पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम के दौरान विभागाध्यक्ष डॉ रणधीर सिंह, सहायक प्राध्यापिका डॉ रेनू सोढी व डॉ रमेश कुमार मौजूद रहे।
|