Events and Activities Details |
MOU between GCW, Hisar and "Wisdom of Mind Institute of Mindfulness and Behavior Studies"
Posted on 31/01/2024
15.01.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार और 'विजडम आफ माइंड इंस्टिट्यूट ऑफ़ माइंडफूलनेस एंड बिहेवियर स्टडीज' के बीच समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने बताया कि महाविद्यालय का मनोविज्ञान विभाग छात्राओं के संवैधानिक व व्यावहारिक ज्ञान के लिए लगातार तत्पर है। छात्राएं मनोविज्ञान की बारीकियों को ज्यादा से ज्यादा समझकर उसका उपयोग अपने प्रतिदिन की दिनचर्या में कर सकें इसके लिए महाविद्यालय लगातार विशेषज्ञों की सहायता लेता रहता है। इसी कड़ी में 'विजडम आफ माइंड इंस्टीट्यूट आफ माइंडफूलनेस एंड बिहेवियर स्टडीज' हिसार के साथ महाविद्यालय द्वारा समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किया गया है ताकि छात्राओं के सर्वांगीण विकास से जुड़े हुए प्रशिक्षण कार्यशालाओं का अधिक से अधिक आयोजन किया जा सके। 'विजडम आफ माइंड इंस्टीट्यूट आफ माइंडफूलनेस एंड बिहेवियर स्टडीज' की ओर से डॉ जितेंद्र जांगड़ा और डॉ सुभाष ने महाविद्यालय की हर प्रकार की सहायता करने का आश्वासन दिया। डॉ० जितेंद्र व उनके सहयोगी द्वारा छात्राओं को अपने मस्तिष्क को जागरूक व तेज करने पर एक विस्तृत व्याख्यान भी दिया । अपने व्याख्यान में उन्होंने मानसिक एकाग्रता और याददाश्त बढ़ने की कला पर अपने विचार प्रस्तुत किये व उनसे जुड़े व्यवहारिक अभ्यास भी करवाए । उन्होंने कहा की इस तरह के व्याख्यान आयोजित होते रहेंगे। समझौता ज्ञापन पर महाविद्यालय की ओर से प्राचार्य डॉ० रमेश आर्य व मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ० रणधीर सिंह ने हस्ताक्षर किए । यह व्याख्यान महाविद्यालय की उप प्राचार्या डॉ एलिज़ा कुंडू , वाणिज्य विभागाध्यक्ष और एमओयू प्रभारी प्रो सतीश सिंगला व प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ० वसुंधरा के सहयोग से सम्पूर्ण हुआ । अंत में प्राचार्य डॉ० रमेश आर्य ने कहा की इस तरह की ज्यादा से ज्यादा गतिविधियों द्वारा छात्राओं के सर्वांगीण विकास से ही भारत विश्वगुरु बनने की और अग्रसर है ।
|