Events and Activities Details
Event image

State Level Online Workshop on “Financial Planning and Prevention from Financial Frauds”


Posted on 22/09/2022

20 सितंबर 2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में "प्लेसमेंट सैल" और "गृह विज्ञान विभाग" के संयुक्त तत्वाधान में "Financial Planning and Prevention from Financial Frauds" विषय पर राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया। इस कार्यशाला मे मुख्य वक्ता उद्यमिता कौशल और वित्तीय प्रबंधन KG Professional Pvt. Ltd. की प्रशिक्षिका मोनिका गुप्ता ने वित्तीय योजना से जुड़े कई पहलुओं पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं को वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के उपाय बताए। प्राचार्या डॉ आशा सहारन ने छात्राओं को आधुनिक युग के समान चलते हुए जागरूक रहने की सीख दी। प्लेसमेंट सैल कि संयोजिका अनिता तनेजा ने छात्राओं को वित्तीय योजना के भले और बुरे दोनों पहलू पर सोच समझ कर निवेश करने की सलाह दी और गृह विभाग की अध्यक्षिका डॉ शशिकला यादव ने छात्राओं को आत्मनिर्भर रह कर वित्तीय प्रबंधन पर ध्यान देते हुए इसके जोखिम से बचने की सलाह दी। इस कार्यशाला में सभी छात्राओं ने उत्साह के साथ भाग लिया ।