Events and Activities Details |
Farewell Function of principal, Dr. Ramesh Arya
Posted on 02/09/2024
दिनांक 30 अगस्त 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में समस्त महाविद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ के द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया । विदाई पार्टी के मुख्य अतिथि डॉ रमेश आर्य रहे । डॉक्टर रमेश आर्य ने 32 वर्षों से भी अधिक उच्चतर शिक्षा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर और प्राचार्य के रूप में सेवाएं दी हैं वर्तमान में डॉ रमेश आर्य राजकीय महाविद्यालय बरवाला और राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के प्राचार्य हैं । डॉक्टर रमेश आर्य विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से कई वर्षों से जुड़े हुए है। डॉ आर्य ने अपनी सेवाकाल के दौरान समाज के गरीब वर्ग के लोगों के उत्थान के लिए बहुत सामाजिक कार्य किए। डॉ रमेश आर्य ने राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर कई बार पौधारोपण का अभियान चलाया जिसमें उन्होंने 500 से भी ज्यादा फलदार और बड़े छाया देने वाली वृक्षारोपण किया। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने महाविद्यालय में मैथ कंप्यूटर लैब बनवाई और छात्रावास का जीर्णोद्धार किया।
इस अवसर पर डॉ रमेश आर्य के परिवार के सदस्य, भारत विकास परिषद की वीर शाखा के प्रेसिडेंट डॉक्टर तिलक राज आहूजा व अन्य गण मान्य व्यक्ति मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। महाविद्यालय के टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों ने मिलकर प्राचार्य डॉ रमेश आर्य को बधाई दी।
|