Events and Activities Details
Event image

Visit to Old Age Home


Posted on 01/01/2022

आज राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने नए साल के उपलक्ष्य में NSS कार्यक्रम अधिकारी सहायक प्रोफेसर परवीन चहल व सहायक प्रोफेसर Shaina के नेतृत्व में मोक्ष वृद्धाश्रम व मोक्ष मंद बुद्धि महिला आश्रम का दौरा किया। NSS व कंप्युटर साइंस विभाग की छात्रों द्वारा संयुक्त रुप धनराशि एकत्रित करके बुजुर्गों व महिलाओं के लिए उपहार, केक व खजूर भेंट स्वरूप ले जाए गए। स्वयंसेवकों ने बुजुर्गों की सेवा की व उनके साथ समय बिताया । महाविद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ आशा सहारन ने कहा बुजुर्ग और बेसहारा लोगों से मिलकर छात्राओं के मन मे माँ बाप व बुजुर्गों की सेवा भावना को बढ़ावा मिलेगा, जो आजकल की युवा पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है I