Events and Activities Details |
Three days Art and Craft Workshop Organized by Home Science Department
Posted on 15/10/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में 14.10.2024 को गृह विज्ञान विभाग द्वारा तीन दिवसीय आर्ट एंड क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया । इस कार्यशाला की अध्यक्षता गृह विज्ञान विभाग की प्रोफेसर शशि कला यादव की अध्यक्षता में तथा पिडीलाइट कंपनी के सौजन्य से श्रीमती मीतू सचदेवा के द्वारा किया गया। इस कार्यशाला में 75 छात्राओं ने भाग लिया। छात्राओं ने इस कार्यशाला में बोतल की सजावट लीपन आर्ट के द्वारा खूबसूरत आर्टिकल्स जैसे बोतल डेकोरेशन तथा फैब्रिक पेंटिंग और कैंडल मेकिंग सीखे । इस कार्यशाला के समापन समारोह में उपप्राचार्या एलिजा कुंडू ने छात्राओं को संबोधित करते हुए इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा छात्राओं से कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से वे अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभा को निखार सकते हैं और आय अर्जित भी की जा सकती है।
|