Events and Activities Details
Event image

YouTube Channel Launched by Alumni Association


Posted on 08/09/2021

आज दिनांक 8/9/21 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में IQAC CELL के तत्वाधान में एलुमनाई एसोसिएशन द्वारा YouTube चैनल "Yaadgaar Lamhe of GCW Hisar" का उद्धघाटन महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ आशा सहारन द्वारा किया गया। महाविद्यालय की एलुमनाई एसोसिएशन की सयोंजक सहायक प्रोफेसर अनिता तनेजा ने बताया कि इस यूट्यूब चैनल को शुरू करके हम अपने महाविद्यालय की पुरानी छात्राओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं। छात्राएं अपने कॉलेज के पुराने दिनों की यादों को वीडियो के माध्यम से यूट्यूब चैनल पर अपलोड करके अपना अनुभव सांझा कर रही हैं। यूट्यूब चैनल व टेलीग्राम ग्रुप के एडमिन सहायक प्रोफेसर श्री विपिन बब्बर ने बताया कि कॉलेज की पुरानी छात्राओं को पहले टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ कर उनके वीडियो मंगवाए जाते है। फिर उन वीडियो का कॉपीराइट चेक करके यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया जाता है।