Events and Activities Details |
Photo Exhibition Organized on 26-27 July 2024 on the Occasion of 25th Kargil Vijay Diwas
Posted on 02/09/2024
कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, समर्पण और वीरता का परिचय देता है: डॉ रमेश आर्य
भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो हिसार के द्वारा राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में 25 वां कारगिल विजय दिवस पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 26 जुलाई व 27 जुलाई 2024 को किया । यह निर्णय महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रमेश आर्य ने कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के इतिहास में एक महत्वपूर्ण और गौरवशाली दिवस है। यह दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सेना ने 1999 में कारगिल युद्ध में पाकिस्तानी सेना को हराकर जीत हासिल की थी। डॉक्टर आर्य ने आगे कहा कि कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना के साहस, समर्पण और वीरता का परिचय देता है। इस अवसर पर कर्नल सुभाष पटियाल जी, केन्द्रीय संचार ब्यूरो हिसार के नोडल अधिकारी दौलत राम भी उपस्थित थे।
कारगिल दिवस के अवसर पर महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग, मौखिक प्रश्नोत्तरी और निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा I इस कार्यक्रम के साथ-साथ मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे हरयाणवी रागनी भी आयोजित किए गए।
इस अवसर पर कर्नल सुभाष ,डॉ रमेश आर्य , उपप्राचार्या डॉ एलिजा कुंडू, दौलत राम जी और डॉ सतीश ने कारगिल शहीदों की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। दौलतराम की ने बताया कि कारगिल शहीदों को नमन किया। डॉ रमेश आर्य ने केंद्रीय संचार ब्यूरो हिसार को शानदार चित्र प्रदर्शनीं के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि भारत के सैनिक 50 डिग्री गर्म और -30 डिग्री ठंड में बॉर्डर पर तैनात रहते है और देश की सुरक्षा करते है ,तभी हम सुख चैन से सो सकते हैं। डॉ सतीश ने ऑपरेशन विजय, मेघदूत और कारगिल की बारीकी से जानकारी दी। उन्होंने 13 J&K राइफल के कैप्टन विक्रम बत्रा, कैप्टन संजय कुमार , गोरखा राइफल के कैप्टन मनोज पांडे, सूबेदार योगेंद्र सिंह यादव के बलिदानों को याद किया। मंच संचालन करते हुए मैडम शाइना ने कलात्मक प्रस्तुति के लिए टीम का धन्यवाद किया। उन्होंने बताए कि महाविद्यालय की एनएसएस छात्राएं भी देशसेवा में सबसे आगे रहती हैं। इस अवसर पर
उप-प्राचार्य डॉ एलिजा कुंडू, डॉ. नीलम दहिया, डॉ. नीलम कुमारी, डॉ. शशि कला यादव, सतीश सिंगला और महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
|