Events and Activities Details |
Investor Awareness Program
Posted on 13/03/2024
महिला दिवस के उपलक्ष्य पर 07.03.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए । सर्वप्रथम एचडीएफ़सी बैंक एवं शेयरख़ान के संयुक्त तत्वावधान में “निवेशक जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने कहा कि आज के युग में वित्तीय साक्षरता और वित्तीय योजना मनुष्य के जीवन में अहम भूमिका निभाती है । उन्होंने एचडीएफ़सी बैंक एवं शेयर ख़ान से आए अधिकारियों का स्वागत किया और उनके प्रबंधन की सराहना की । कार्यक्रम में एचडीएफ़सी ब्रांच मैनेजर श्री विपिन शर्मा ने स्टाफ व छात्राओं को संबोधित किया । उन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में नारी के योगदान का वर्णन किया । उन्होंने कहा कि नारी को सिर्फ़ अपनी शक्ति पहचाननी है तभी वो वित्तीय प्रबंधन की गुरु बन सकती है । इसके बाद उन्होंने वित्तीय निवेश एवं प्रबंधन के विभिन्न विकल्पों जैसे शेयर, म्यूच्यूअल फण्ड आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
|