Events and Activities Details |
Inter Zonal Youth Festival Achievements
Posted on 30/10/2023
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार ने प्राचार्य श्री सुंदर सिंह डांडा जी के मार्गदर्शन में और कल्चरल एक्टिविटी के डीन श्री सतबीर,को-डीन श्रीमती नीलम कुमारी के नेतृत्व में गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार के “11वें इंटर जोनल यूथ फेस्टिवल” में 9 इवेंट्स में भाग लिया और पांच इवेंट्स में बाजी मारी। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान व रंगोली, मेहंदी, संस्कृत नाटक और हरियाणवी फीमेल डांस सोलो इन सभी इवेंट्स में दूसरा स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य श्री एस एस ढाँढा के मार्गदर्शन में फाइन आर्ट की कन्वीनर डॉ शशि कला यादव, थिएटर के कन्वीनर डॉ अमित कौशिक और डांस के कन्वीनर डॉ राकेश ने तमाम व्यवस्थाएं की और छात्राओं को प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर प्राचार्य श्री सुंदर सिंह ढाँढा ने छात्राओं को और पूरी कल्चरल टीम को शुभकामनाएं दी व आगे भी लगातार ऐसे क्रियाकलापों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया।
विजेता :-
पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता-प्रथम स्थान-बीकॉम द्वितीय की छात्रा ईशिता
रंगोली प्रतियोगिता-द्वितीय स्थान-बीए प्रथम की छात्रा अनुप्रिया
मेहंदी प्रतियोगिता- द्वितीय स्थान- बीकॉम तृतीय की छात्रा अंजना
संस्कृत नाटक- द्वितीय स्थान
हरियाणवी डांस फीमेल (सोलो)- द्वितीय स्थान-एमकॉम फाइनल की छात्रा रीतिका
|