Events and Activities Details
Event image

Health Checkup Camp


Posted on 06/01/2025

04.01.2025 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार के मनोविज्ञान विभाग की प्राथमिक चिकित्सा सेल और शारीरिक शिक्षा विभाग द्वारा टाटा 1एम जी लैब के साथ मिलकर शनिवार को महाविद्यालय प्रांगण में एक दिवसीय हैल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा द्वारा किया गया। प्राथमिक चिकित्सा सेल के प्रभारी डा. रणधीर सिंह भी उपस्थित रहे। कैंप को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा ने कहा कि हमें समय समय पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवानी चाहिए। समय रहते अगर स्वास्थ्य की जांच हो जाए तो हम अपनी बीमारी पर रोक लगा सकते हैं। समय पर जांच होने पर व्यक्ति अपनी जीवन शैली में परिवर्तन ला सकता है। उप प्राचार्या डॉ. एलिजा कुंडू ने भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। प्राथमिक चिकित्सा कैंप में 55 शिक्षकों व गैर शिक्षक कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों ने अपने रक्त की जांच करवाई।