Events and Activities Details |
A Lecture on "Women Empowerment, Equality and Self-Reliance: Self-Employment Opportunities" Organized by Women Cell
Posted on 11/11/2023
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में महिला प्रकोष्ठ, प्लेसमेंट प्रकोष्ठ एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त प्रयासों से “महिला सशक्तिकरण, समानता और आत्मनिर्भरता: स्वरोज़गार के अवसर” विषय पर एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन 04.11.2023 को किया । इस कार्यक्रम में श्रीमती संजना सातरोड, एडवोकेट एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । कार्यक्रम के प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य श्री एस एस ढाँढा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया । प्राचार्य ने बताया की आज के समय में महिलाओं को हर तरह से सशक्त और आत्मनिर्भर होना चाहिए ताकि वो अपना और अपने आस पास का संपूर्ण विकास कर सके । उन्होंने कहा कि सरकार चाह कर भी सभी को रोज़गार नहीं दे सकती, इस लिए महिलाओं को स्वरोज़गार के अवसर तलाशने होंगे । अपने व्याख्यान में मुख्य अतिथि श्रीमती संजना ने बताया की सबसे पहले तो महिलाओं को अपने से जुड़े नियमों और क़ानूनो के बारे में जानकारी होनी अति आवश्यक है । उन्होंने कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनना चाहिए और अलग अलग क्षेत्रों जैसे खेल, फाइन आर्ट्स, सौंदर्य, पाक कला, बेकिंग आदि में स्वरोज़गार के अवसर तलाशने चाहिये । साथ ही साथ उन्होंने राजनीतिक जागरूकता के संबंध में वोट डालने की अहमियत और समझ के बारे में जानकारी दी । तत्पश्चात् मिस सियाज़ पुनिया, 8 वर्षीय समाज सेविका एवं नशा मुक्त अभियान की ब्रांड एम्बेसडर ने भी छात्राओं को संबोधित किया और नशे के प्रति जागरूक किया । कार्यक्रम में 100 के क़रीब छात्राओं ने भाग लिया । अंत में डॉ नीलम कुमारी और डॉ वसुंधरा ने मुख्य अतिथि को धन्यवाद दिया और सम्मानित किया । इस आयोजन में श्रीमती शायना, सुश्री हिना पाहूजा, एनएसएस प्रभारी आदि उपस्थित रहे ।
|