Events and Activities Details
Event image

Six Days Workshop "How to Crack UGC NET" Organized by Commerce and English Department


Posted on 11/06/2024

दिनांक 10 जून 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में अंग्रेजी एवं वाणिज्य विभागों के संयुक्त तत्वाधान में 6 दिवसीय राज्य स्तरीय वर्कशाप का शानदार आगाज किया गया। वर्कशाप का विषय- हाउ टू क्रैक यूजीसी नेट है। यह विषय बीए बीकॉम की तृतीय वर्ष, एमए, एमकॉम के विद्यार्थियों के लिए खास तौर पर महत्वपूर्ण एवं लाभदायक साबित होगा। इस वर्कशॉप में एम ओ यू के तहत राजकीय महाविद्यालय बरवाला के एमकॉम के विद्यार्थियों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इसका आयोजनआगामी यूजीसी नेट का टेस्ट जो 18 जून 2024 को होना है के मदेनजर किया गया है। इस वर्कशॉप की अध्यक्षता श्री सतीश सिंगला एवं डॉ प्रियंका सिंगला ने संयुक्त रूप से की जबकि मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश आर्य ने शिरकत की। डॉक्टर आर्य ने बताया कि आज भारत के युवाओं को गुणवत्ता पूर्वक उच्च कोटि की शिक्षा पद्धति की नितांत आवश्यकता है। एक ऐसी शिक्षा पद्धति जो हमारे युवाओं को नशे से दूर कर सके, जो विद्यार्थियों को कौशल विकास तथा अच्छे संस्कारों से जोड़ सके। एक ऐसी शिक्षा प्रणाली जो विद्यार्थियों को रोजगार देने वाले बनाए ना के रोजगार लेने वाला। डॉक्टर आर्य ने आगे बताया कि शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान से ना होकर विद्यार्थियों का चहुंमुखी विकास करना होता है। आज के संदर्भ में महाविद्यालय या यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर का पद सबसे उत्तम है क्योंकि अध्यापक हमें देश के निर्माण के शुद्ध सात्विक कार्य से जोड़ता है। इस कार्यशाला में वाणिज्य विभाग से डॉक्टर अनीता ने कोऑर्डिनेटर की भूमिका निभाई। इस कार्यशाला में कीनोट स्पीकर के रूप में श्री मुकेश कुमार, श्री दिलबाग कुमार, श्री निखिल और प्रियंका मैडम ने शिरकत की। यह कार्यशाला ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों मोड में 6 दिन दिनांक 10 जून से लेकर 15 जून, 2024 तक आयोजित की जा रही है एवं इसका वेन्यू राजकीय महिला महाविद्यालय रहेगा। यह कार्यशाला सुबह 10:00 से लेकर 12:00 तक चलेगी। पूरा महाविद्यालय परिवार बधाई का पात्र है क्योंकि इस वर्कशॉप में कुल 500 से अधिक विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है