Events and Activities Details |
workshop for UGC-NET Exam Paper-1
Posted on 21/02/2024
दिनांक 20.02.2024 को प्लेसमेंट प्रकोष्ठ, वाणिज्य विभाग एवं अंग्रेज़ी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यूजीसी नेट के पेपर 1 पर 4 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।कार्यशाला में मुख्य वक्ता डेल्टा इंस्टिट्यूट, हिसार से यूजीसी नेट पेपर 1 विशेषज्ञ श्री राज सहारन रहे । कार्यशाला का संचालन वाणिज्य विभाग से श्रीमती शायना ने किया ।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रमेश आर्य ने कहा कि आज जागृत भारत को उच्चकोटि के ज्ञान पर आधारित गुणवत्तापूर्वक शिक्षा पद्धति की नितांत आवश्यकता है जो हमारे विद्यार्थियों को कौशल से जोड़ सके, रोजगार से जोड़ सके, सांस्कृतिक और सामाजिक मुल्यों से जोड़ सके, जो विद्यार्थी में उच्चकोटि के संस्कारों को रोपित कर सके, जो विद्यार्थी का चहुंमुखी विकास कर सके और उसमें अपने माता-पिता व गुरुजनों के प्रति श्रद्धा का भाव पैदा कर सके। डॉक्टर आर्य ने आगे कहा कि शिक्षा का अर्थ केवल किताबी ज्ञान से तक सीमित न होकर विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास करना है। यूजीसी नेट उच्चतर शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है। तत्पश्चात् प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. वसुंधरा ने कार्यशाला की उपयुक्तता पर जोर देते हुए कहा कि छात्राओं को यूजीसी नेट पाठ्यक्रम और परीक्षा प्रारूप को समझने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। उन्होंने आगे कहा कि ऐसी कार्यशालाओं के आयोजन से छात्राओं को पेपर 1 के विभिन्न विषयों के बारे में वैचारिक स्पष्टता मिलेगी। वाणिज्य विभागाध्यक्ष श्री सतीश सिंगला ने मुख्य अतिथि का धन्यवाद करते हुए कहा की यूजीसी नेट में केवल किताबों को रटने से नहीं बल्कि गहन अध्ययन एवं जटिल अन्वेषण से सफलता हासिल होगी ।
रिसोर्स पर्सन श्री राज सहारन ने अपने वक्तव्य में छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि विद्यार्थियों का उद्देश्य केवल नेट के पेपर को पास करना नहीं होना चाहिए बल्कि असिस्टेंट प्रोफेसर के पद को प्राप्त करना होना चाहिए । उन्होंने यूजीसी नेट के प्रथम पेपर की 10 यूनिट्स के बारे में विस्तार से समझाया । साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों को अलग अलग विषयों के पिछले वर्षों से जूड़े व्यावहारिक सवालों पर भी विस्तृत चर्चा की ।
|