Events and Activities Details
Event image

Plantation by Rah Group


Posted on 02/09/2024

दिनांक 14.08.24 को रह ग्रुप ने लगाए राजकीय महिला महाविद्यालय में पौधे। पूरी प्रकृति देने के ऊपर आधारित है। सूर्य हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं। पृथ्वी हमें अन्न प्रदान करती है । पानी, वायु और आकाश हमें जीवन प्रदान करते हैं। पौधे हमें आक्सीजन प्रदान करते हैं। नदियां हमें जल प्रदान करती हैं । भारतीय संस्कृति और सभ्यता की विरासत भी हमें देने का महत्व बताती है। प्रकृति द्वारा बनाए गए हर जीव जंतु का महत्व हम समझते हैं। गाय हमें पौष्टिकता से भरपूर दूध देती है और हमें स्वास्थ्य प्रदान करती है। मधुमक्खियां पूरी प्रकृति को आधार प्रदान करती है । फल फूल जो लगते हैं वे सब मधुमक्खियां की मेहनत के कारण ही लगते हैं । पक्षी हमारे सपनों को उड़ान देने में सहायक है । जहां हमें तनाव मुक्त करते हैं वही हानिकारक कीट पतंगों को समाप्त करने का काम भी करते हैं। ये विचार राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार के प्राचार्य प्रोफेसर रमेश आर्य ने पौधारोपण के दौरान प्रस्तुत किए और कहा कि हमें पौधों की देखभाल एक बच्चे की तरह करनी चाहिए।