Events and Activities Details
Event image

Rally under "Har Ghar Tiranga"


Posted on 18/08/2022

12.8.2022 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्राएँ चेहरे पर तिरंगा बनाकर व हाथों मे तिरंगा लेकर तिरंगा यात्रा में शामिल हुईं । इस रैली का आरंभ एसोसिएट प्रोफेसर डॉ एलिजा कुंडू ने किया । यह यात्रा महाविद्यालय से शुरु होकर बरवाला चुंगी से होते हुए आगे बढी।देशभक्ति के नारे लगाकर व भारत माता की जय जयकार के साथ छात्राओं ने तिरंगा यात्रा की। इस दौरान छात्राओं ने नाटक, कविता व भाषण द्वारा लोगों को 13 से 15 अगस्त तक घरों मे तिरंगा लगाने के प्रेरित किया।