Events and Activities Details
Event image

Plantation Drive


Posted on 18/07/2024

भारत विकास परिषद की वीर शाखा द्वारा पेड़ लगाओ अभियान के तहत राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में 16.07.2024 को पौधा रोपण किया गया। वीर शाखा के शाखा सचिव डॉ रमेश आर्य जी ने बताया कि सुरक्षित, स्वच्छ और अधिक सुखी भविष्य का आनन्द लेने के लिए हमें अपने आसपास के माहौल को हरा भरा और स्वच्छ बनाना चाहिये। आज के ग्लोबल वार्मिंग के युग में पर्यावरण को बचाने के लिए हमें भरसक प्रयास करने चाहिए। पेड़ पौधे ही मानव जीवन का आधार होते हैं । शाखा के प्रधान डॉ तिलक राज आहूजा ने बताया कि यदि ज्यादा से ज्यादा पेड़ न लगाए गए तो हर वर्ष गर्मी, बाढ़ आदि प्राकृतिक आपदाओं का प्रकोप बढ़ता जाएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय में और छात्रावास में भरपूर ऑक्सीजन देने वाले पेड़ जैसे नीम, सहजन, अर्जुन, बॉटल ट्री , फलदार पेड़ जैसे जामुन, आमला आदि के पेड़ लगाए गए। इस अवसर पर हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार से डॉ बलजीत सहारन, पौधारोपण कार्यक्रम के प्रकल्प प्रमुख श्री प्रदीप वर्मा, सर्टअप इनक्यूबेटर से श्री धर्मवीर जी, कॉलेज काउंसिल के सदस्य डॉ एलिजा कुंडू, डॉ नीलम दहिया, श्री सतीश सिंगला, महाविद्यालय के PRO श्री विपिन बब्बर सहित समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।