Events and Activities Details
Event image

19th Annual Athletic Meet


Posted on 31/01/2024

19.01.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय,हिसार में 19वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री बृजेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस और सांसद ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत सम्मानित अतिथि, प्राचार्य डॉ रमेश आर्य और कौंसिल के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन समारोह के साथ हुई। शुरुआत में श्री. होम सिंह ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। उसके बाद विशिष्ट अतिथि सुश्री अनिता कुंडू, पर्वतारोही एवं मोटिवेशनल स्पीकर ने छात्राओं को प्रेरित किया । अपने संबोधन में उन्होंने नारीशक्ति को प्रेरणादायी बताते हुए छात्राओं को अच्छे विचार, अच्छी शिक्षा और अच्छी संगत रखने के लिए प्रेरित किया । उन्होंने सभी को अपनी जीवन यात्रा से जुड़े संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि हमारी छात्राओं को अपने लक्ष्य के प्रति दृढ़निश्चय रखना चाहिए और उसी दिशा में अथक परिश्रम करना चाहिए । तत्पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने मुख्य अतिथि श्री बृजेन्द्र सिंह, सेवानिवृत्त आईएएस और सांसद का समारोह में भव्य स्वागत किया । प्राचार्य ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इतने उच्च कोटि के व्यक्ति हमारे समारोह में सम्मिलित हुए, जिससे महाविद्यालय में सकारात्मक ऊर्जा की लहर दौड़ गयी है । छात्राओं को संबोधित करते हुए श्री बृजेन्द्र ने कहा कि खेल हमें अनुशासन, प्रतिद्वंदी के प्रति आदर और टीम भावना सिखाते है, जो हमारे व्यक्तित्व को निखारने में अहम भूमिका निभाते है । उन्होंने 12वीं फेल फिल्म का उदाहरण देते हुए कहा कि हर व्यक्ति के जीवन में संघर्ष ज़रूर है, परन्तु यदि हम सफलता के लिए दृढ़निश्चय करें और ठान ले तो सफलता अवशय प्राप्त होगी । इसके बाद श्री प्रताप सिंह मलिक, प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट अधिकारी, गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार, विशिष्ट अतिथि ने कहा की खेल हमारे जीवन का अभिन्न भाग है जो हमें समय और संघर्ष के महत्व के बारे में समझाते है और विभिन्न जीवन कौशल सिखाते हैं । उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।कार्यक्रम में डॉ दीपमाला लोहान,प्राचार्या राजकीय महाविद्यालय, हिसार, डॉ सुखबीर दुहन, प्रोफेसर, राजकीय महाविद्यालय, हिसार, श्री योगेश्वर कुमार, उप मंडल रोज़गार अधिकारी, हिसार आदि सम्मानित अतिथियों ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया । एथलेटिक मीट की अध्यक्ष, शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ एलिज़ा कुंडू ने बताया की मीट के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ आयोजित की गई हैं जिनके परिणाम इस प्रकार हैं: 1. 3000 मीटर दौड़ प्रतियोगिता - बीए तृतीय वर्ष की खुशबू ने पहला स्थान, बीए द्वितीय वर्ष का सावन दूसरे स्थान पर और बीए तृतीय वर्ष की सोनिया तीसरे स्थान पर रहीं। 2. ⁠गोला फेंक प्रतियोगिता - प्रथम स्थान-बीए द्वितीय से आरती, द्वितीय स्थान-बीए तृतीय से खुशबू, तृतीय स्थान-बीए तृतीय से अंजू 3. ⁠लंबी कूद प्रतियोगिता -प्रथम स्थान-बीए तृतीय से खुशबू, द्वितीय स्थान, बीए-द्वितीय से पारुल, तृतीय स्थान-बीए-तृतीय से सोनिया 4. भाला फेंक प्रतियोगिता- प्रथम स्थान- खुशबू बीए-तृतीय से, द्वितीय स्थान- आरती बीए-द्वितीय से, तृतीय स्थान- बीए-तृतीय से सोनिया 5. डिसकस थ्रो प्रतियोगिता -प्रथम स्थान-बीए द्वितीय से आरती, द्वितीय स्थान-बीए-द्वितीय से पायल और तृतीय स्थान-बीए-तृतीय से खुशबू 6. ऊंची कूद- प्रथम स्थान पर बीए-द्वितीय से आरती, द्वितीय स्थान पर बीए-तृतीय से खुशबू और तृतीय स्थान पर बीए-द्वितीय से सावन।