Events and Activities Details
Event image

An Education Visit of Students of Government Senior Secondary School, Mangali


Posted on 16/02/2024

दिनांक 13.02.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, मंगाली के छात्र- छात्राओं ने ट्विनिंग कार्यक्रम के तहत शैक्षणिक भ्रमण किया। इसमें विद्यालय के नौवीं कक्षा से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी शामिल रहे। भ्रमण के दौरान उन्होंने रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, गृह विज्ञान, भूगोल आदि की कार्यशालाओं का दौरा किया व विभिन्न प्रयोगों को गौर से देखा व समझा। छात्रों ने पुस्तकालय में भ्रमण के दौरान वे बहुत सी ज्ञानवर्धक किताबों से परिचित हुए जो उनके सामान्य ज्ञान व विभिन्न विषयों के ज्ञान को बढ़ाने में सहायक रहेंगी। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर रमेश आर्य ने बताया कि स्कूल, महाविद्यालय और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों का आपस में भ्रमण मेलजोल तथा ज्ञान पर आधारित सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए अति महत्त्वपूर्ण है। डॉक्टर आर्य ने कहा कि विद्यार्थियों के भ्रमण से उच्चकोटि की शिक्षा व्यवस्था के मूल पहलुओं के साथ-साथ नैतिक और सामाजिक मूल्यों का आदान-प्रदान छात्र–छात्राओं के सामूहिक व चहुंमुखी विकास में सहायक होता है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को खेलों के बारे में, विभिन्न लैबोरेट्रीज के बारे में, तकनीकी के बारे में, सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर के बारे में तथा सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में नई-नई जानकारी मिलती हैं और विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है। प्राचार्य ने आगे बताया कि महाविद्यालय में वेस्ट चीजों जैसे पुराने टायर्स, बोतलें, पाइप व अन्य वस्तुओं को मिलाकर खूबसूरत एन.एस.एस. इको पार्क का निर्माण किया गया है, विद्यार्थियों ने इससे सीखा कि वो वस्तुएं जिन्हें हम बेकार समझ कर फेंक देते हैं, उनके इस्तेमाल से हम कितनी खूबसूरत व ज़रूरत की वस्तुएं बना सकते हैं। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की मैडम शालिनी व मैडम अंजू नागर व राजकीय महिला महाविद्यालय की उप प्राचार्या प्रो. एलिजा कुंडू, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी हिना पाहूजा व शाइना मैडम उपस्थित रहे।