Events and Activities Details |
An Extension Lecture Organized by Red Cross and Red Ribbon Club
Posted on 16/09/2024
राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की रेड क्रॉस और रेड रिबन क्लब और महिला सेल ने 16.09.2024 को "स्वयं स्तन परीक्षण जागरूकता" और "मासिक धर्म स्वच्छता जागरूकता" पर विस्तार व्याख्यान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम के रिसोर्स पर्सन डॉ. पूनम, स्त्री रोग विशेषज्ञ, सिविल अस्पताल, हिसार औऱ डॉ नीलू प्रोग्राम कोर्डिनेटर सिविल हिसार थी । उन्होंने छात्राओं को विस्तार से बताया कि वे अपने स्तन का मूल्यांकन कैसे कर सकती हैं और यदि उनमें कोई स्तन कैंसर है तो उसके लक्षणों का पता कैसे लगा सकती हैं। उन्होंने मासिक धर्म स्वच्छता के बारे में भी बताया कि लड़कियों को अपने मासिक चक्र के दौरान स्वच्छता कैसे बनाए रखनी चाहिए। छात्राओं ने डॉ. पूनम से सवाल पूछे और समाधान पाया। उपप्राचार्य डॉ. एलिजा कुंडू ने छात्राओं को इस आयोजन में भाग लेने और लाभ उठाने के लिए बधाई दी और उनके स्वस्थ जीवन की कामना की। उन्होंने इस प्रकार के आयोजन के लिए रेड रिबन क्लब एवं महिला सेल को भी बधाई दी।रेड क्रॉस और रेड रिबन क्लब की संयोजिका डॉ. अनीता तनेजा ने भी लड़कियों को स्वच्छता के महत्व और स्वस्थ जीवन शैली को बनाए रखने के बारे में बताया और उन्होंने छात्राओं को स्तन कैंसर और गर्भाशय ग्रीवा के कैंसर के बारे में विस्तार से जागरूक करने के लिए डॉ. पूनमऔऱ डॉ नीलू को धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में कुल 158 छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया। इस आयोजन के दौरान महिला प्रकोष्ठ की संयोजिका श्रीमती शाइना औऱ श्री अनिल बुढ़ानिया ने पूर्ण सहयोग किया।
|