Events and Activities Details |
Intra College Commerce Quiz Competition Organized by Commerce Department
Posted on 19/10/2024
वाणिज्य विभाग ने दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को इंट्रा कॉलेज वाणिज्य प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस आयोजन में वाणिज्य की विभिन्न कक्षाओं से कुल 14 टीमों ने भाग लिया। पहले स्तर पर अंतिम प्रश्नोत्तरी के लिए टीमों के चयन के लिए एक स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित किया गया था। कुल 6 टीमों का चयन किया गया। क्विज़ मास्टर की भूमिका श्रीमती कीर्ति ने निभाई। प्रथम स्थान पर बी.कॉम अंतिम वर्ष की वंदना और मनप्रीत कौर और सतवीर रहे दूसरे स्थान पर एम.कॉम अंतिम वर्ष की नेहा और खुशी और मोहिनी रहीं और तीसरे स्थान पर बी.कॉम अंतिम वर्ष की सुनैना और सुमित रानी और रितिका रहीं। बी. कॉम द्वितीय वर्ष. उप प्राचार्य डॉ. एलिजा कुंडू ने विद्यार्थियों को इस प्रकार के प्रतिस्पर्धी आयोजनों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा बधाई भी दी। वाणिज्य विभाग के प्रमुख श्री सतीश सिंगला ने भी विद्यार्थियों को वाणिज्य विषय पर अपनी पकड़ बनाए रखने और सफल होने के लिए प्रेरित किया। इस गतिविधि के प्रभारी डॉ. राकेश कुमार ने छात्राओं को उनकी उपलब्धि के लिए बधाई दी। इस कार्यक्रम की आयोजक टीम में डॉ. अनिता तनेजा और श्रीमती कीर्ति और श्रीमती परवीन रानी और श्री सतीश पानू ने बहुत समन्वयपूर्वक अपनी भूमिका निभाई।
|