Events and Activities Details |
Zonal Youth Festival and Inter Zonal Youth Festival
Posted on 28/10/2024
सेशन 2024 25 में GJUST Hisar के Zonal Youth Festival और Inter Zonal Youth Festival में राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार ने प्राचार्य डॉ॰ सतबीर सिंह सांगा जी के मार्गदर्शन व सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के डीन श्री सतबीर व को डीन डॉ॰ रणधीर सिंह जी के नेतृत्व में पांच विधाओं फाइन आर्ट और नृत्य और थिएटर और साहित्यिक और संगीत की विभिन्न प्रकार की 22 प्रतियोगिताओं में भाग लिया।
इन विधाओं के इंचार्ज का कार्यभार डॉ॰ शशि कला यादव और डॉक्टर प्रियंका सिंगल और डॉ अमित कुमार और मैडम मधुबाला और मैडम सुनीता जी द्वारा निभाया गया। जोनल युवा महोत्सव का आयोजन गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार में 21 से 23 अक्टूबर 2024 को किया गया जिसमें राजकीय महिला महाविद्यालय ने Installation में प्रथम व Poster Making and Rangoli and Collage Making and Poem Recitation in Punjabi and Poem Recitation in Urdu and Haryanvi Group Dance में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जोनल युवा महोत्सव में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम ही इंटर जोनल युवा महोत्सव में भाग ले सकते थे। जो 26.10.2024 and 27.10.2024 को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय हिसार के कैंपस में आयोजित किया गया। राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार ने भी इसमें ऊपरलिखित सात प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिनमें महाविद्यालय की छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए पोस्टर मेकिंग और रंगोली में प्रथम तथा Poem Recitation in Urdu व हरियाणवी ग्रुप डांस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्राचार्य डॉक्टर सतबीर सिंह सांगा जी ने दोनों आयोजनों में उपस्थित रहकर प्रतिभागी छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और विजेता छात्रों को बधाइयां दी। उन्होंने व्यक्तित्व के निर्माण में इस तरह के आयोजनों की उपयोगिता को बताया और इनमें बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया।
|