Events and Activities Details
Event image

Republic Day Celebration


Posted on 26/01/2025

राजकीय महिला महाविद्यालय में हिसार में दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस बहुत धूमधाम से मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया । कार्यक्रम में सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा ने ध्वजारोहण करके तिरंगे को सलामी दी। समस्त स्टाफ सदस्यों और छात्राओं को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सतबीर सिंह सांगा ने बताया कि गणतंत्र दिवस का महत्व हमारे देश के संविधान में निहित है। हमारा संविधान हमें समानता तथा न्याय और स्वतंत्रता का अधिकार देता है। यह हमें एक मजबूत और न्यायपूर्ण देश बनाने में मदद करता है। गणतंत्र दिवस हमें हमारे देश के निर्माताओं की याद दिलाता है जिन्होंने हमें एक स्वतंत्र और समृद्ध देश दिया है। आज हम सब गणतंत्र दिवस के अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हमारे देश के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है जब हमारा देश 1950 में एक गणराज्य बना था। हमारा देश भारत एक महान देश है जो विविधता में एकता का प्रतीक है। हमारे देश में विभिन्न धर्मों जातियों और संस्कृतियों के लोग रहते हैं । आज भारत ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत उन्नति की है। हमारे देश के विद्यार्थी आज विश्व के हर देश की बड़ी कंपनियों में ऊंचे पदों पर कार्य कर रहे हैं। भारत ने टूरिज्म में एक अलग मुकाम हासिल किया है। इस कार्यक्रम में मंच सञ्चालन मैडम शाइना ने किया । गणतंत्र दिवस में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संयोजक श्री सतबीर रहे । महाविद्यालय की छात्रों के द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किये गये । अंत में सभी छात्रों और स्टाफ सदस्यों को लड्डू वितरित किये गए ।