Events and Activities Details
Event image

An Extension Lecture on "How to Prepare for Competitive Exams"


Posted on 03/02/2024

03-02-2024 को अर्थशास्त्र विभाग, बॉटनी विभाग एवं  महिला प्रकोष्ठ के संयुक्त तत्वाधान में विस्तृत  व्याख्यान "प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें" विषय पर करवाया गया। अर्थशास्त्र विभाग की प्राध्यापिका कुमारी बिमला ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश कुमार आर्य ने बताया कि इस तरह के व्याख्यान छात्राओं के लिए ज्ञानवर्धक है और इस तरह के व्याख्यान होते रहने चाहिए इससे स्टूडेंट्स अभिप्रेरित रहते हैं। वक्ता डॉ. हेमंत सहायक प्राध्यापक खेड़ी चोपटा, ने बताया कि परीक्षा की तैयारी के समय स्ट्रेस से कैसे दूर रह सकते हैं और समय का प्रबंधन कैसे किया जा सकता है। वक्ता के रूप में कार्यकारी निदेशक श्रीमान् अजय , सिनेर्जी आईएएस अकादमी ने  यूपीएससी और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे की जाए के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इसके लिए सहायक पुस्तकों की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उप प्राचार्या डॉ एलिजा कुंडू,वनस्पति विज्ञान की विभागाध्यक्ष डॉ नीलम कुमारी, अर्थशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्ष श्रीमती मन्जू लता, प्राध्यापिका सुनीता, आरजू व अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।