Events and Activities Details |
"Orientation Program to understand the process of NAAC Accreditation” Organized by the IQAC and NAAC committee for the Mentee Colleges
Posted on 23/12/2023
21.12.2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में आई क्यू ए सी और नैक कमेटी द्वारा मेंटी कॉलेज के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इसमें राजकीय महाविद्यालय आदमपुर, राजकीय महाविद्यालय अग्रोहा और ओ डी एम महिला महाविद्यालय ने मेंटी कॉलेज के तौर पर भाग लिया l प्राचार्य प्रोफेसर रमेश आर्य ने सभी का स्वागत किया और कहा कि हमें स्टूडेंट्स के सर्वंगीन विकास के लिए कार्य करना चाहिए और नैक अˌक्रे̮डिˈटेश्न् भी हमे इसके लिए प्रेरित करती है l हम टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर हर गतिविधि का समय समय पर सही ढंग से डोक्युमेंशन कर सकते है जो नैक अˌक्रे̮डिˈटेश्न् के लिए बहुत लाभदायक रहेगा । डॉ. आर्य ने बताया कि आज उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्वक शिक्षा की देश को नितांत आवश्कता है । प्रोफेसर हर्षा ने नैक अˌक्रे̮डिˈटेश्न् की पुरी प्रोसेस के सभी सात क्रेटेरिया में 93 प्रश्नों को पूरी डिटेल मे उधारण सहित पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माद्यम् से समझाया l उन्होंने बताया की नैक अˌक्रे̮डिˈटेश्न् मे परिणाम, पूर्व छात्र, घटनाओं और गतिविधियों का दस्तावेज़ीकरण, प्रौद्योगिकी का उपयोग, जियोटैग तस्वीरें, एनएसएस, एनसीसी, छात्र प्रगति आदि का बहुत महत्व है । हमे क्वांटिटी के साथ साथ क्वालिटी डाटा की तरफ़ ध्यान देना चाहिएl इसके बाद डिस्कशन के दौरान सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया l सभी मेंटी कॉलेज इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बाद नैक अˌक्रे̮डिˈटेश्न् करवाने के लिए पुरे आश्वस्त थे l इस अवसर पर डॉ. एलिजा कुंडू, श्री सतीश सिंगला, डॉ. नीलम कुमारी, श्री अमित बंसल, श्री विपिन बब्बर, डॉ.अनिता तनेजा, और मैडम हीना पहुजा उपस्थित थे l
|