Events and Activities Details
Event image

"Orientation Program to understand the process of NAAC Accreditation” Organized by the IQAC and NAAC committee for the Mentee Colleges


Posted on 23/12/2023

21.12.2023 को राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में आई क्यू ए सी और नैक कमेटी द्वारा मेंटी कॉलेज के लिए एक ओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया । इसमें राजकीय महाविद्यालय आदमपुर, राजकीय महाविद्यालय अग्रोहा और ओ डी एम महिला महाविद्यालय ने मेंटी कॉलेज के तौर पर भाग लिया l प्राचार्य प्रोफेसर रमेश आर्य ने सभी का स्वागत किया और कहा कि हमें स्टूडेंट्स के सर्वंगीन विकास के लिए कार्य करना चाहिए और नैक अˌक्रे᠎̮डिˈटेश्‌न्‌ भी हमे इसके लिए प्रेरित करती है l हम टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर हर गतिविधि का समय समय पर सही ढंग से डोक्युमेंशन कर सकते है जो नैक अˌक्रे᠎̮डिˈटेश्‌न्‌ के लिए बहुत लाभदायक रहेगा । डॉ. आर्य ने बताया कि आज उच्चकोटि की गुणवत्तापूर्वक शिक्षा की देश को नितांत आवश्कता है । प्रोफेसर हर्षा ने नैक अˌक्रे᠎̮डिˈटेश्‌न्‌ की पुरी प्रोसेस के सभी सात क्रेटेरिया में 93 प्रश्नों को पूरी डिटेल मे उधारण सहित पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माद्यम् से समझाया l उन्होंने बताया की नैक अˌक्रे᠎̮डिˈटेश्‌न्‌ मे परिणाम, पूर्व छात्र, घटनाओं और गतिविधियों का दस्तावेज़ीकरण, प्रौद्योगिकी का उपयोग, जियोटैग तस्वीरें, एनएसएस, एनसीसी, छात्र प्रगति आदि का बहुत महत्व है । हमे क्वांटिटी के साथ साथ क्वालिटी डाटा की तरफ़ ध्यान देना चाहिएl इसके बाद डिस्कशन के दौरान सभी प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान किया गया l सभी मेंटी कॉलेज इस ओरिएंटेशन प्रोग्राम के बाद नैक अˌक्रे᠎̮डिˈटेश्‌न्‌ करवाने के लिए पुरे आश्वस्त थे l इस अवसर पर डॉ. एलिजा कुंडू, श्री सतीश सिंगला, डॉ. नीलम कुमारी, श्री अमित बंसल, श्री विपिन बब्बर, डॉ.अनिता तनेजा, और मैडम हीना पहुजा उपस्थित थे l