Events and Activities Details |
Inter District Level Science Exhibition
Posted on 03/02/2024
27.01.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में “अंतर ज़िला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी” का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।कार्यक्रम के संयोजक डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया कि प्रदर्शनी में 21 कॉलेजों से कुल 81 टीमों ने भाग लिया और अपने ज्ञान, परिश्रम और रचनात्मकता का प्रदर्शन किया । प्रदर्शनी में केमिस्ट्री, फिजिक्स, बॉटनी, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, जियोग्राफी, मनोविज्ञान विषयों के विद्यार्थियों ने अपने मॉडल प्रदर्शित किए ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ विनोद कुमार वर्मा, उप कुलपति, लुवास विश्विद्यालय, हिसार रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य प्रबुद्धजनों का स्वागत किया । उन्होंने बताया कि विज्ञान प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में साइंस एवं रिसर्च के प्रति जागरूकता एवं समझ पैदा करना है। प्राचार्य ने कहा कि प्रदर्शनी में भाग लेने से विद्यार्थियों के अंदर छुपी हुई रचनात्मक प्रतिभा निकलकर सामने आएगी।
मुख्य अतिथि विनोद कुमार वर्मा ने कहा कि वर्तमान समय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी का है, जो व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के पूरक है। इसलिए हमें सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह प्रदर्शनी प्रतिभागियों में जिज्ञासा का वैज्ञानिक दीपक जलाने का कार्य करने के साथ साथ विभिन्न वैज्ञानिक अवधारणाओं, सिद्धांतों एवं उनके अनुप्रयोग के पथ पर एक चिन्तनशील यात्रा को बढ़ावा देगी । उन्होंने प्रतिभागियों को कम सुविधाओं के बावजूद इतना उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बधाई दी ।
मुख्य अतिथिगणों ने सभी विभागों के मॉडलों का अवलोकन किया और प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया ।
प्रतिभागियों ने अपने-अपने मॉडल के माध्यम से विज्ञान द्वारा जीवन में होने वाले बदलावों व भविष्य की जरूरतों को दर्शाया ।
भौतिक विज्ञान विषय में 14 कॉलेजों के प्रतिभागियों ने मॉडल प्रदर्शित किए जिसमें एफ़सी महिला कॉलेज, हिसार की टीम प्रथम रही, दूसरा स्थान राजकीय महाविद्यालय, नारनौंद की टीम ने प्राप्त किया एवं राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की टीम तीसरे स्थान पर रही।
ज़ूलॉजी में कुल 7 मॉडल प्रदर्शित हुए जिसमें एफसी महिला महाविद्यालय, हिसार की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और राजकीय महिला महाविद्यालय, भोड़िया खेड़ा की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।
कंप्यूटर विज्ञान में राजकीय महाविद्यालय, बरवाला की टीम ने प्रथम स्थान, राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की टीम ने द्वितीय स्थान व राजकीय महाविद्यालय, हिसार की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
केमिस्ट्री में राजकीय महाविद्यालय, हिसार की टीम प्रथम स्थान पर, एफ़सी महिला महाविद्यालय, हिसार की टीम द्वितीय स्थान पर तथा राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की टीम तृतीय स्थान पर रही ।
बॉटनी में प्रथम स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार, द्वितीय स्थान पर राजकीय महाविद्यालय, हिसार व तृतीय स्थान पर राजकीय महिला महाविद्यालय, भोड़िया खेड़ा की टीम रही ।
भूगोल विभाग में राजकीय महाविद्यालय, नलवा की टीम प्रथम स्थान पर, राजकीय महाविद्यालय, डबवाली, सिरसा की टीम द्वितीय स्थान पर एवं राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की टीम तृतीय स्थान पर रही ।
मनोविज्ञान में राजकीय महाविद्यालय, हिसार की टीम प्रथम, राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार की टीम द्वितीय व सीएमके, सिरसा की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।
इस अवसर पर समाजसेवी श्री निहाल सिंह, श्री एस पी चालिया, श्री शिवचरण, श्री अजय आर्य, श्री रामफल, श्री पवन कुमार, श्री दिलबाग़ सिंह आदि प्रतिष्ठित व्यक्ति उपस्थित रहे । सभी ने प्रतिभागियों को उत्कृष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी एवं उन्हें सम्मानित किया।
अंत में कार्यक्रम के संयोजक डॉ सत्येंद्र यादव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया ।
|
|