Events and Activities Details |
Workshops related to various topics related to Micro, Small and Medium Industries
Posted on 24/04/2024
22.04.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय में सूक्ष्म , लघु व मध्यम उद्योगों से जुड़े विभिन्न विषयों से संबंधित कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें भारत सरकार के उद्योग व वाणिज्य विभाग के सेवा निर्वित संयुक्त निदेशक श्री राम सिंह जी मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल हुए। कार्यकर्म की शुरुआत में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी शाईना तहरिया ने अतिथियों का स्वागत किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए अपने स्वागत संदेश में बताया कि दुनिया में पाये जाने वाले बड़े–बड़े व्यवसायिओं ने छोटे पैमाने से अपना व्यवसाय शुरू किया था और मेहनत व जानकारी के बल पर बाद में अपने बड़े साम्राज्य स्थापित किए। डॉक्टर आर्य ने कहा कि भारतवर्ष की अर्थव्यवस्था को मज़बूत बनाने के साथ–साथ विदेशों से आयात होने वाली वस्तुओं पर निर्भरता को कम करने में छोटे तथा मध्यम उद्योगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। छोटे उद्योग लोगों को रोजगार के अवसर प्रदान करते हैं।
छोटे तथा मध्यम उद्योगों से
नवाचार और प्रौद्योगिकी,
वित्तीय स्वायत्तता, सृजनशीलता और उद्यमिता का विकास होता है और हम नए उत्पादों के निर्माण में सक्रिय रूप से योगदान कर सकते हैं, जिससे नए बाजारों का सृजन होता है और परिणाम स्वरूप देस के विकास तथा स्थानीय विकास के नए अवसर पैदा होंगे। उन्होंने कहा कि छोटे उद्योगों का समुचित विकास एवं समर्थन लोकल और ग्लोबल अर्थव्यवस्थाओं के विकास में महत्वपूर्ण योगदान कर सकता है। मुख्य वक्ता श्री राम कुमार ने छात्राओं को हरियाणा के औद्योगिक ढाँचे के बारे में जानकारी दी व भारत सरकार द्वारा औद्योगिक विकास के लिए दी जाने वाली अनेक प्रकार की सहायताओं के बारे में बताया। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बनने का सपना देखना चाहिए ताकि देश को विकास की राह पर आगे बढ़ाया जा सके। इस अवसर पर डॉ नीलम दाहिया तथा अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।
|