Events and Activities Details
Event image

Jhankar Cultural Programme


Posted on 16/02/2024

दिनांक 15.02.2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय, हिसार में सांस्कृतिक समिति द्वारा “झंकार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम संगीत विभाग के प्राध्यापक श्री सतबीर के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य व मुख्यातिथि राजकीय महाविद्यालय, हिसार की प्राचार्या डॉ दीपमाला व उप-प्राचार्या डॉ एलिजा कुंडू के करकमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को लोक संस्कृति से परिचित करवाना है। वर्तमान समय में छात्राएं अपनी लोक संस्कृति से विमुख होकर पाश्चात्य संस्कृति को अपना रही है। लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए महाविद्यालय में हरियाणवी लोक नृत्य, पंजाबी लोक नृत्य, क्लासिकल नृत्य व गायन जैसी लोक कलाओं का आयोजन किया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रमेश आर्य ने बताया कि नृत्य व गायन जैसी सृजनात्मक तथा कलात्मक गतिविधियों से विद्यार्थी अंदर से अभिप्रेरित होता है और उसमें आत्मविश्वास की भावना जागृत होती है। प्रो. आर्य ने आगे कहा कि प्रतियोगिताओं में हार जीत इतनी महत्वपूर्ण नहीं होती जितनी महत्वपूर्ण प्रतिभागिता होती है, क्योंकि प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता से विद्यार्थी एक टीम के रूप में सामूहिकता के साथ आगे बढ़ना सीखता है । विद्यार्थी अपने अंदर नेतृत्व कला के गुणों को विकसित करता है जो उसके पूरे जीवन में काम आते हैं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय, हिसार की प्राचार्या डॉ दीपमाला लोहान रहीं । उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। बिना अनुशासन के विद्यार्थी अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते। छात्राएँ ऊंचाइयों को तभी छू सकती है,जब वे सच्ची लगन से मेहनत व परिश्रम करेंगी। समाज सेवी श्री रणधीर ने छात्राओं को अभिप्रेरित किया एवं उन्हें सभी सरकारी स्कीमों का फ़ायदा उठाने की सलाह दी । साथ ही उन्होंने कहा कि अपनी लोक संस्कृति को बचाए रखने के लिए हमें ऐसी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता देनी चाहिए। तत्पश्चात छात्राओं ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति दी। झंकार कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ नीलम दहिया, डॉ शशि कला यादव एवं डॉ रेणु सोढ़ी ने निभाई। विभिन्न गतिविधियों के नतीजे कुछ इस प्रकार रहे : 1. हरियाणवी नृत्य प्रतियोगिता प्रथम स्थान : बीए प्रथम की छात्रा तमन्ना द्वितीय स्थान : बीए जियोग्राफी द्वितीय की छात्रा महक तृतीय स्थान : बीए द्वितीय की छात्रा निकिता 2. गायन प्रतियोगिता प्रथम स्थान : बीए प्रथम की छात्रा उपासना द्वितीय स्थान : बीए द्वितीय की छात्रा गरिमा तृतीय स्थान : बीए द्वितीय की छात्रा कृष्णा 3. जनरल डांस प्रतियोगिता प्रथम स्थान : बीएससी द्वितीय की छात्रा रचना द्वितीय स्थान : बीकॉम तृतीय की छात्रा रीतिका तृतीय स्थान : बीए तृतीय की छात्रा रीतिका