Events and Activities Details
Event image

An Extension Lecture organized to celebrate First Aid Week


Posted on 09/09/2022

आज राजकीय महिला महाविद्यालय हिसार में अंतर राष्ट्रीय फ़र्स्ट एड वीक मनाया गया । इसके अंतर्गत एक विस्तृत व्याख्यान का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला फ़र्स्ट एड प्रशिक्षण अधिकारी श्रीमती विनोद कुमारी ने छात्राओं के साथ वार्तालाप की । कार्यक्रम में महाविद्यालय के फ़र्स्ट एड अधिकारी डॉ रणधीर ने मुख्य वक्ता व उनकी टीम का स्वागत किया । इस व्याख्यान के दौरान श्रीमती विनोद ने फ़र्स्ट एड से जुड़े भिन्न भिन्न प्रकार के प्रशिक्षण जैसे सीपीआर ट्रेनिंग, ड्राइविंग लाइसेन्स ट्रेनिंग, होम नर्सिंग प्रशिक्षण आदि के बारे में बताया । उन्होंने वाहन चालक लाइसेन्स के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण के बारे में विस्तार से समझाया । उन्होंने बताया कि छात्राओं को ड्राइविंग के लिए रेड क्रॉस का एक दिवसीय प्रशिक्षण कॉलेज में ही प्रदान करवाया जाएगा । इसी के साथ श्री कुलदीप जी ने सीपीआर के बारे में बताते हुए कहा की आज से समय में गम्भीर बीमारी जैसे हार्ट अटैक आदि के लिए सेल्फ़ सीपीआर की अहमियत बहुत बढ़ गयी है ।इस कार्यक्रम से छात्राओं ने फ़र्स्ट एड से जुड़े अलग अलग प्रशिक्षणों के बारे में सीखा।